Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरकच्ची दीवार गिरने से पिता-पुत्री की दबकर मौत, एक बेटी घायल

कच्ची दीवार गिरने से पिता-पुत्री की दबकर मौत, एक बेटी घायल

  • पत्नी और बेटों का रो-रो के बुरा हाल, मचा कोहराम

जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैया काजी गांव में गुरुवार की शाम कच्ची दीवार गिरने से पिता व उसकी पुत्री की मौत हो गई जबकि दूसरी छोटी पुत्री गंभीर रूप से घायल है। राजधारी अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी करके कर रहा था। शाम को खाना बनाने की तैयारी के दौरान यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार राजधारी 40 वर्ष मजदूरी करके सब्जी लेकर घर पहुंचे तो वह बच्चों के साथ खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे कि शाम को उनकी पत्नी सुमित्रा की तबीयत खराब होने के कारण से वह अपने बच्चे को छोड़ मल्हनी बाजार में दवा लेने के लिए गई थी। राजधारी अपने बच्चों के साथ सब्जी काटकर खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन बारिश ज्यादा होने के कारण मिट्टी की बनी दीवार पूरी तरीके से जर्जर हो गई थी जो अचानक से राजधारी और उनकी दो पुत्रियां चंचल 8 और दीपांजलि 12 के ऊपर भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबकर राजधारी और उनकी दो पुत्रियां गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर तीनों को मलबे से बाहर निकाला और आसपास के लोग उन्हें मल्हनी बाजार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए जहां राजधारी ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने राजधारी की दोनों बेटियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर शुक्रवार की भेर में दीपांजलि ने भी दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं चंचल प्राथमिक इलाज के बाद वापस घर वापस आ गयी।  मृतक दीपांजलि परिषदीय स्कूल में कक्षा पांच की जबकि घायल चंचला कक्षा तीन की छात्रा थी।

Share Now...