Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से

ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से

टेस्ट चैंपियन बनने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून से लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही हैं. मुकाबले के 4 दिन पूरे हो चुके हैं. चौथी पारी में रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सभी आईसीसी इवेंट जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेल्ट चैंपियनशिप फाइनल के अलावा सभी आईसीसी टूर्नामेंट के खिताब जीत चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के ज़रिए अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. वहीं, भारतीय टीम ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती थी. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतना बाकी रहे गया है. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण खेला जा रहा है. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है. इससे पहले 2021 में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला था. हालांकि, उस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC Final खेल रही है. भारतीय मेन्स टीम ने 1983 में पहली बार कपिल देव की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीत था. इसके बाद टीम ने 2011 में एकदिवसीय विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. इससे पहले टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. वहीं 2013 में टीम ने चैंपयिंस ट्रॉफी भी धोनी की कप्तानी में ही जीती थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया मेन्स की बात करें तो कंगारू टीम ने अब तक कुल पांच वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैपियंस ट्रॉफी और 1 टी20 वर्ल्ड कप जीता है. टीम ने 1887, 1999,  2003, 2007 और 2015 में एकदिसीय विश्व कप जीता था. वहीं टीम 2006 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनी थी. इसके अलावा कंगारू टीम ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार बाज़ी मारी थी. 

Share Now...