- जगह-जगह किया गया प्रोत्साहित, मेले में प्रशासन रहा लापरवाह
जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप में रविवार रात में मनोरम झांकियों और कलाकारों ने देशभक्ति व भक्तिमय प्रस्तुति देकर लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया और यह सिलसिला अगले दिन सोमवार सुबह समाप्त हुआ। इस दौरान मेले की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की भारी लापरवाही देखने को मिली। बता दें कि नगर में दो दिवसीय भरत मिलाप का आयोजन होता है जिसका शुभारंभ पुरानी सब्जी मोहल्ले से श्री रामलीला मैदान में चारों भाइयों के मिलन से होता है। जिसके बाद आकर्षक झांकियां, देशभक्ति व धार्मिक प्रस्तुति देते हुए चौकियां मेले की शोभा बढ़ाते हैं। नगर को फूलों, रंग बिरंगी लाइटों, झालरों से भव्य सजाया जाता है, जिसकी शोभा देखते ही बनती है। जहां रॉयल क्लब काली तांडव, नव उत्साहित राम रावण युद्ध, कृष्णा क्लब बर्बरीक कृष्णा लीला, वेलकम क्लब शिव तांडव, अमर ज्योति क्लब महाकाली लीला, न्यू लायन्स क्लब राधा कृष्ण लीला, नव ज्योति क्लब हिरण्यकश्यप वध, अनुराग क्लब राम दरबार, जय माँ मैहर देवी सीता हनुमान वाटिका लीला, आजाद क्लब द्वारा देशभक्ति केशरिया व उरी, धन्य: अस्मि भारतत्त्वेन की प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिम कर दिया और लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने लगे और दुर्गा क्लब अवध में राम आएं हैं की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर माहौल राममय कर दिया तो रामभक्तों ने जय श्री राम का जयघोष किया। दूसरी ओर सुन्दर आकर्षक व मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इससे पूर्व राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू ने लवकुश दल, हनुमान दल, रामदल, भरत दल, शंकर दल सहित अन्य दलों पर पहुंचकर फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। साथ में भोलानाथ मिश्रा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलम गुप्ता मौजूद रहीं।