- पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर धारा,जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना देकर आरोप लगाया है कि कप्तान साहब मेरा पति मेरी हत्या करना चाहता है। मेरे पति का अवैध संबंध एक अन्य महिला के साथ है। पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ के आदेश पर लाइन बाजार थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमले की विवेचना में जुट गई है। थाना क्षेत्र के मुरादगंज निवासी महिला किरण देवी ने पुलिस कप्तान को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका विवाह सन 2002 में मनोज चौहान के साथ हुआ था। जिससे मेरी दो पुत्रीया भी हैं, मेरे पति मनोज चौहान का नाजायज संबंध एक माला नाम की महिला के साथ हो गया है। मेरा पति आए दिन मुझे मारता पिटता है, 25अप्रैल की रात मेरा पति मेरी हत्या करने कि नियत से मेरे मुंह पर तकिया लगाकर मुझे मारना चाहा। मैं किसी तरह छुड़ाकर जान बचाकर घर से बाहर भागी। तथा 112नंबर पुलिस को फोन किया।लाइन बाजार थाना पर जाने पर थाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ के निर्देश पर लाइन बाजार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।