- मूल्य सूची नदारद रहने पर लगाया दो हजार रुपये का जुर्माना
- ओवर रेटिंग न करने की दी हिदायत, दुकानदारों में मचा हड़कंप
जौनपुर धारा, शाहगंज। नगर क्षेत्र के कई अंग्रेजी मदिरा एवं बीयर की दुकानों पर छापेमारी कर जांच की गयी। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शराब की दुकानों को जांचा गया। इस दौरान अयोध्या मार्ग स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर मूल्य सूची न होने पर भड़के एसडीएम ने दो हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया। वहीं भविष्य में मूल्य सूची दुरुस्त करने की हिदायत भी दी। आबकारी निरीक्षक भीम सिंह के साथ निकले एसडीएम ने रोडवेज स्थित अंग्रेजी शराब व बीयर दुकान के साथ जेसीज चौक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान एवं अयोध्या मार्ग स्थित अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकानों की जांच की गयी। उक्त दुकानों पर स्टाक रजिस्टर से स्टाक का मिलान किया गया। यह भी देखा गया कि कहीं कोई नकली शराब तो नहीं है। वहीं दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि नकली शराब किसी भी कीमत पर नहीं बिकनी चाहिए। साथ ही ओवर रेटिंग की शिकायत पर विधिक कार्यवाई होगी।