जौनपुर धारा, जौनपुर। प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहें महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहें हैं जिसमे अब संसोधन कर ऐसे परिवार भी उसका लाभ उठाया सकता हैं, जिस परिवार में सदस्यो कि संख्या छह या छह से अधिक हों। शुक्रवार को जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश चौबे ने जानकारी दिये कि अब सरकार के द्वारा मुफ्त में स्वास्थ्य लाभ देने के लिये पाँच लाख के रूपये तक आयुष्मान कार्ड का लाभ अधिक से अधिक लोग लें सके। उसके लिये अब आयुष्मान एप्प आ गया हैं, जिसके माध्यम से अब पात्रता के श्रेणी में आने लोग स्वयं से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने जाने वाले पात्रता में संसोधन भी किया हैं। अब नये नियमो के माध्यम से जिस घर में छह या छह से अधिक सदस्य होंगे और जिस परिवार में सीनियर सीटीजिन है। उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। जिससे कि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सके। उपस्थित लोगो में डॉक्टर प्रवीण कुमार, आशुतोष सिंह, दिनेश सिंह, सुजीत सिंह, अजित यादव, सुनील वर्मा, स्वपन सिंह, जयहिंद, प्रदीप सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...