बीईएमएल की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में एग्जीक्यूटिव सहित अन्य पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट bemlindia.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. फ़िलहाल इस भर्ती को लेकर एक सूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 06 नवंबर 2023 से शुरू हो जाएगी. जबकि इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए 20 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे.
बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए 100 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. जिनमें ऑफिसर, असिस्टेंट ऑफिसर, जनरल मैनेजर सहित अन्य पद शामिल हैं. इन पद के लिए आवेदन करने की पात्रता अलग-अलग तय की गई है. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद से चेक कर सकते हैं. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद अनुसार वेतन दिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 30 हजार रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है.वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं. इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर बटन पर क्लिक करें व एग्जीक्यूटिव भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.फिर उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स पढ़कर पद के अनुसार आवेदन करें.
ये हैं जरूरी तारीखें
- अधिसूचना जारी होने की तारीख- 02 नवंबर, 2023
- ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस की शुरुआत- 06 नवंबर, 2023
- ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख- 20 नवंबर, 2023