- एएनटीएफ गाजीपुर व जलालपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- पकड़े गए आरोपितों में पांच अलीगढ़ और दो मथुरा जिले के निवासी
जौनपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) थाना गाजीपुर व जलालपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई में जलालपुर क्षेत्र के कुकुड़ीपुर दरवेशपुर मोड़ से दो वाहनों पर सवार सात अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो क्विंटल दो किलो 500 ग्राम गांजा के अलावा एक एटीएम कार्ड, छह एंड्रायड मोबाइल फोन, और नकदी भी बरामद हुआ। मिले सुराग पर एएनटीएफ थाना गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह ने अपनी टीम सहित जलालपुर थाने आकर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार व उनके हमराहियों को लेकर क्षेत्र के कुकुड़ीपुर दरवेशपुर मोड़ पर घेराबंदी कर दो चारपहिया वाहनों में सवार सभी सात तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपितों में मथुरा जिले के नवझील थाना के पारसौली निवासी ललित कुमार, हरेंद्र कुमार जबकि अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना के मानपुर मौर निवासी श्याम देशवाल, योगेश, आदर्श चौधरी, रिशीपाल व ब्रज लाल हैं। पुलिस के अनुसार तस्कर उड़ीसा से सस्ता गांजा खरीदकर तस्करी कर लाने के बाद आसपास के क्षेत्रों व जिलों में महंगे दाम पर बेचते थे। यह गांजा एक व्यक्ति ने चार लाख रुपये देकर मंगाया था। बाकी रुपये बाद में देने को कहा था। बिक्री से होने वाले लाभ को सभी आपस में बांटते थे। तस्करों ने बताया लगातार यात्रा करने से थकान व नींद के कारण रास्ते में वाहन रोककर आराम कर रहे थे, तभी पकड़ लिए गए। आरोपियों का पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस तस्करों के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।


