नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। फंक्शन में कई फिल्मी सितारे नजर आए जिन्होंने वहां की शोभा बढ़ाई। शाहरुख खान भी अपने अंदाज में पहुंचे और पूरी लाइमलाइट लूट ली। फैंस ने शाहरुख का कंपैरिजन उनके बेटे आर्यन से किया।नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मुंबई में खुलने जा रहा है। अंबानी परिवार के सदस्य और शोबिज दुनिया के कई फेमस चेहरे अपनी उपस्थिति के साथ फंक्शन की शोभा बढ़ाते नजर आए। इसमें एक म्यूजिकल थिएटर ‘सिविलाइजेशन टू नेशन: द जर्नी ऑफ आवर नेशन’ होगा। आलिया भट्ट, सोनम कपूर और कृति सेनन से लेकर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, कई बॉलीवुड सेलेब्स इस इवेंट में शामिल हुए। हालांकि, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का रात के लिए लुक पूरी तरह से चौंकान वाला था। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के फंक्शन में किंग खान खास अंदाज में पहुंचे। तस्वीरों में एक्टर को थ्री-पीस ब्लैक सूट पहने देखा जा सकता है जब वह कैमरों के लिए पोज़ दे रहे हैं और सुपर हैंडसम लग रहे हैं। जैसे ही तस्वीरें शेयर की गईं, फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन्स की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, ‘थॉट इट्स आर्यन फॉर ए सेकेंड’, जबकि एक फैन ने कमेंट किया, ‘शाहरुख अपने बेटे को टक्कर दे रहे हैं।’ इसके अलावा, शाहरुख की पत्नी गौरी खान, बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान को सलमान खान के साथ पोज देते हुए देखा गया।शाहरुख को हाल ही में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ ‘पठान’ में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही और यह SRK की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद वह नयनतारा के साथ एटली के ‘जवान’ और तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में नजर आएंगे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
उम्र को जबरदस्त मात दे रहे शाहरुख खान

Previous article