जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीडा में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई और निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण रहे।
अवैध ईंट भट्टो के संचालन के संबंध में अब तक कृत कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने सीएम युवा उद्यमी योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे छोटे छोटे व्यवसायी जो ऋण लेना चाहते है उन्हें अधिक से अधिक आवेदन कराए। जिलाधिकारी के द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की गस्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने दीपावली से पहले लोकल इन्वेस्टर समिट आयोजित करने हेतु निर्देश दिया। सीड़ा में बाउंड्रीवाल बनाए जाने के प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी को विजयदशमी, दिवाली सहित आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ, हर्षोल्लास तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।