Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरई-लाटरी से कृषि यंत्रों हेतु कृषको का हुआ चयन

ई-लाटरी से कृषि यंत्रों हेतु कृषको का हुआ चयन

जौनपुर धारा,जौनपुर। डीएम डॉ.दिनेश चंद्र के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी की अध्यक्षता में कृषि यंत्रीकरण की 15सदस्यीय कार्यकारी समिति की निगरानी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उन्नति शील कृषि यंत्रो के 150लक्ष्य के सापेक्ष ई-लाटरी के माध्यम से 150कृषको का पारदर्शी तरीके से चयन किया गया। एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मार्क ड्रील करके दिखाया गया, फिर ई-लाटरी द्वारा चयन किया गया। 10हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 103रोटावेटर, 8कस्टम हायरिंग सेंटर, 3कंबाइन हार्वेस्टर, 11पावर चेफ कटर, 6कल्टीवेटर, सात स्ट्रा रीपर, दो सुपर सीडर, दो रीपर कम्बाइंडर, दो बेलर रैक और 6हैरो के लिए किसानों का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ.रमेश चंद्र यादव ने किया। पारदर्शी तरीके से ई-लाटरी से कृषि यन्त्रो हेतु कृषको के चयन की प्रक्रिया को किसानों ने सराहा। इस मौके पर डीडी एजी हिमांशु पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ.सीमा सिंह राणा, एलडीएम शंकर सामन्त, कृषि वैज्ञानिक डॉ.सुरेंद्र सोनकर, जिला गन्ना अधिकारी सहित इन्द्रशेन सिंह, प्रेमचंद मौर्य, कमलेश यादव, साधना खरवार, आशा, मालती देवी आदि किसान मौजूद रहे।

Share Now...