Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलईशान किशन ने रोहित की जगह मिले मौके को दोनों हाथों से...

ईशान किशन ने रोहित की जगह मिले मौके को दोनों हाथों से लपका

भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज ईशान किशन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने मौके को अच्छे तरह से भुनाया. राहुल ने कहा कि इस जीत से 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल हुए किशन ने 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम कियाा. उन्होंने 131 गेंद की पारी में 210 रन बनाए. भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 409 रन बनाने के बाद 227 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज की. केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हमारी टीम से यही उम्मीद थी. विराट (कोहली) और इशान ने हमारे लिए मंच तैयार किया. स्कोर यह नहीं बताते कि उन्होंने किस तरह से पारी की शुरुआत की थी. ईशान ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.’’ राहुल ने ईशान के साथ 290 रन की साझेदारी के दौरान मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाले कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘ विराट ने अपने अनुभव से शानदार तरीके से उसका मार्गदर्शन किया.’’ राहुल का मानना है कि इस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं टीम के इस प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. हम एक टीम के रूप में सीख रहे हैं. अभी भी बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी कि पिछले दो मैचों के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे. इस जीत से हम टेस्ट सीरीज के लिए आत्मविश्वास लेना चाहेंगे.’’ विरोधी टीम के कप्तान लिटन दास ने भी इशान के बेखौफ रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी और कोहली की साझेदारी ने मैच को उनकी पकड़ से दूर कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ईशान और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैच हमारी पकड़ से दूर हो गया. ईशान ने खासकर जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काफी आक्रामक था. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन आउट करने का कोई तरीका नहीं मिला. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर स्कोर 330-340 होता तो यह एक अलग मैच होता. वे एक अच्छी टीम हैं और हमने दो मैचों में अच्छी क्रिकेट खेली. इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.

Share Now...