प्रयागराज. मंदिरों के सामने से जूते-चप्पल चोरी हो जाना आम बात है. अक्सर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल मंदिर के बाहर से चोरी होने की घटनाएं होती हैं. लेकिन, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित साईं मंदिर में एक अजीबोगरीब मान्यता है कि यदि आप साईं मंदिर आए हैं, और मंदिर के सामने से आप का जूता या चप्पल चोरी होता है तो आपको इसका लाभ मिलता है. या यह कहें की यह आपके लिए शुभ माना जाता है. यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है, पर इस मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का इसमें अटूट विश्वास है. प्रयागराज स्थित शिरडी वाले साईं बाबा के प्राचीन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन, गुरुवार को भक्तों की संख्या सबसे अधिक देखने को मिलती है. इस मान्यता के चलते श्रद्धालु इस उम्मीद में आते हैं कि उनके जूते-चप्पल चोरी हो.
ज्योतिष शास्त्र में भी माना जाता है कि शनिवार के दिन मंदिर के सामने से जूते-चप्पल का चोरी होना शुभ होता है. इस दिन जूते-चप्पल चोरी होने का मतलब यह है कि आपके बुरे दिन खत्म होने वाले और आगे आने वाले समय में आपके सारे बिगड़े काम बनने वाले हैं. प्रयागराज स्थित साईं मंदिर में दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु राजेश ने बताया कि वो पिछले 15 वर्षों से प्रत्येक शनिवार शिरडी वाले साईं बाबा का दर्शन करने आते हैं. जूते-चप्पल चोरी होने से जुड़ी मान्यता के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि ऐसा माना जरूर जाता है पर मेरे साथ अभी तक जूता चप्पल चोरी होने की घटना नहीं हुई. मेरे साथ ऐसा कुछ न होने के बावजूद भी मुझे यहां आकर शांति और सुख की अनुभूति होती है.