बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम ऐसे दिलचस्प किस्से हैं जो लोगों का ध्यान खींचने कामयाब रहते हैं। फिल्म सेट पर लड़ाई-झगड़े और मारपीट के तमाम घटनाएं हो चुकी हैं। आज हम आपको उस एक्ट्रेस का किस्सा सुनाएंगे जिसे डायरेक्टर ने थप्पड़ जड़ दिया था। इस एक्ट्रेस के साथ ये घटना उनकी डेब्यू फिल्म के सेट पर हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोई थीं। बॉलीवुड की ये घटना काफी चर्चा में रही थी। एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने साल 2005 में फिल्म यहां से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘किडनैप’, ‘शौर्य’ जैसी फिल्मों में काम किया है। मिनिषा लांबा ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया लेकिन वह करियर में बहुत आगे नहीं जा पाई. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनी ली। मिनिषा लांबा की डेब्यू फिल्म यहां के सेट का एक दिलचस्प किस्सा आपको बताते हैं। मिनिषा लांबा ने इंटरव्यू के दौरान बताया था, ‘वो अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही थी और उसमें एक इमोशनल सीन सूट होना था लेकिन उन्हें रोना नहीं आ रहा था। एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैंने काफी कोशिश की लेकिन रोना नहीं आया। इसके बाद मैं डायेरक्टर सूजित सरकार के पास गई और उनसे रिक्वेस्ट की। इसके बाद उन्होंने मुझे जोरदार तमाचा जड़ा था। फिर मैं फूट-फूटकर रोई थीं। मिनिषा लांबा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में रयान थाम से शादी की थी। हालांकि, दोनों का 5 साल बाद 2020 में तलाक हो गया था।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
इस एक्ट्रेस को डेब्यू फिल्म में ही डायरेक्टर ने जड़ा था थप्पड़
