PSL 2023 में बीते मंगलवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में इस्लामाबाद ने 205 रन का विशाल स्कोर सफलतापूर्वक चेज़ किया था. आखिरी ओवर में टीम को जीत मिली थी. जीत के बाद मैदान में खिलाड़ी तो स्टेडियम में इस्लामाबाद के फैंस जश्न मना रहे थे. इसी दौरान हसन अली की वाइफ सामिया भी जीत को सेलिब्रेट कर रही थी. इस दौरान टीवी कैमरा कुछ देर के लिए सामिया पर ही रूक गया. बस तभी कमेंटेटर साइमन डूल सामिया की तारीफ में लग गए.
न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘वाऊ… ओ वाऊ…वह इस मैच को जीत गई हैं. मैं मानता हूं कि वह यहां कुछ दिलों को भी जीत चुकी हैं. बेहद शानदार और निश्चित तौर पर लाजवाब. और यह जीत भी दमदार रही.’ साइमन जब यह कमेंट कर रहे थे तो उनके साथी कमेंटेटर्स के भी हंसने की आवाज आ रही थी. सामिया की खूबसूरती की तारीफ में आए इस कमेंट पर पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आए. कुछ ने इस वाकये पर मीम शेयर किए तो कुछ ने साइमन के इस तरह की कमेंट को गलत बताया. वहीं, कुछ फैंस ऐसे भी थे, जिन्होंने कहा कि साइमन ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए इतना बवाल खड़ा किया जाए.