Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरइमाम हसन अस्करी की शहादत की याद में निकला चुप ताजिए का...

इमाम हसन अस्करी की शहादत की याद में निकला चुप ताजिए का जुलूस

  • आज मनाया जायेगा ईद-ए-जहरा

जौनपुर धारा, जौनपुर। इमाम हसन अस्करी अ.स.की शहादत की याद में इस साल भी अजाखाना शहंशाह हुसैन व जर्रार हुसैन मोहल्ला सिपाह में रविवार की सुबह 11बजे मजलिस का आयोजन हुआ। मजलिस में सबसे पहले सोजखानी इश्तेयाक हुसैन व उनके हमनवा ने पढ़ी। मजलिस को खेताब मौलाना फजले मुमताज ने किया। बाद खत्म मजलिस शबीहे ताबूत इमाम हसन अस्करी, अलम, जुल्जनाह बरामद हुआ। जिसके हमराह अंजुमन अजाए अहलेबैत, अंजुमन गुलशने इस्लाम बाजारभुवा नौहा मातम करते हुए अपने कदीम रास्तों से होकर इमामबाड़ा नबी साहब स्थित कर्बला पहुंचा जहां ताबूत को ठण्डा किया गया। इसी के साथ माहर्रर के दो महिने 8 दिन के उपरान्त रविवार को अइयामे अजा के साथ 8 रविअव्वल के साथ समापन हुआ। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में चाक-चौबन्द रही। आज सिया समुदाय के सभी लोग रंग-बिरंगे वस्त्र धारण कर खुशी का पर्व ईद-ए-जहरा मनाएंगे।

Share Now...