इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं 12वीं पास के छात्र

0
41

12वीं पास हैं साथ ही फार्मेसी में डिप्लोमा लिया है तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने फार्मासिस्ट पद के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो पिछली बार मिले मौके के दौरान अप्लाई न कर पाए हों, वे अब आवेदन कर सकते हैं. इस बार एप्लीकेशन लिंक 21 जुलाई 2023 तक के लिए खोला गया है. यानी आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई है. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1539 पद पर भर्ती होगी.

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

बीटीएससी के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – pariksha.nic.in. इन पद का नोटिफिकेशन देखने यानी डिटेल पता करने के लिए भी इसी वेबसाइट पर जाना है. हालांकि नोटिस का लिंक और आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.

कौन कर सकता है आवेदन

अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास फार्मेसी में डिप्लोमा भी होना चाहिए. कैंडिडेट बिहार फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर्ड हो ये भी जरूरी है. इसके साथ ही आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 21 से 37 साल तक के कैंडिडेट आवेदन के पात्र हैं. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क कितना है

बीटीएससी के फार्मासिस्ट पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपये फीस देना होगी. जबकि एससी, एसटी और फीमेल कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 50 रुपये देने होंगे.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here