Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलइन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं शिखर धवन

इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं शिखर धवन

Shikhar Dhawan On Shubman Gill : भारतीय स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एक वक़्त धवन टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड का प्रमुख हिस्सा थे. अब उनकी जगह शुभमन गिल और ईशान किशन को प्राथमिकता मिल रही है. शुभमन गिल मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं. ऐसे में धवन से जब पूछा गया कि अगर वह टीम के सिलेक्टर होते तो वह टीमे में शुभमन गिल को जगह देते या खुद को रखते? धवन ने इस सवाल पर शुभमन गिल का नाम लिया.
धवन ने एक न्यूज चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, “शुभमन दो फॉर्मेट खेल रहा था और बहुत अच्छा कर रहा था. टेस्ट मैच में भी और टी20 में भी. वह इंटरनेशनल लेवल पर ज़्यादा क्रिकेट खेल रहा था और मैं उतना नहीं खेल रहा था. इसलिए मैं अगर सिलेक्टर होता तो शुभमन को मौका देता. शिखर को नहीं देता. शिखर के ऊपर शुभमन को चुनता. शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में गिल ने शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 128 रनों की पारी खेली थी. गिल 2023 में तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. इस साल गिल के बल्ले से अब तक वनडे में 3, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में 1-1 शतक निकल चुका है.  गिल अब तक अपने इंटरनेशनल करियर मे कुल 15 टेस्ट, 24 वनडे और 6 टी20 इंटरेनशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 890 रन बनाए हैं, वनडे में 4 शतक और 5 पांच अर्धशतक की मदद से 1311 रन और टी20 इंटरनेशनल में वह अब तक 165.57 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बना चुके हैं, इसमें एक शतक शामिल है.

Share Now...