जौनपुर धारा, लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रशासन व नगर निगम में तबादलों की हलचल शुरु हो गयी है। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र निगम, अपर नगर आयुक्त कांति शेखर सिंह समेत चार पीसीएस अफसरों के तबादले जनपद बाहर किए गए हैं।बुधवार को शासन ने पीसीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी। इसमें मांट तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात डिप्टी कलेक्टर इंद्र नंदन सिंह को नगर मजिस्ट्रेट के पद पर जौनपुर भेजा गया है। उनके स्थान पर शासन ने अब बदायूं में नगर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रामजी लाल को मथुरा में अपर नगर आयुक्त बनाया है। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार को गाजियाबाद में अपर जिला अधिकारी भूमि अध्यापति के पद पर तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर अयोध्या में तैनात नगर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी विकास प्राधिकरण के नए सचिव होंगे। इसी तरह नगर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात उमेश चन्द्र निगम को एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति के पद पर चित्रकूट भेजा गया है। उनके स्थान स्थान पर बुलंदशहर के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार मथुरा के नए नगर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। मथुरा-वृंदावन नगर निगम में अपर नगर आयुक्त कांति शेखर सिंह को आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर तैनाती दी गयी है। क्रांति शेखर मथुरा में उप जिलाधिकारी व विकास प्राधिकरण में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...