जौनपुर। लायन्स क्लब इण्टरनेशनल का 107वां वार्षिक अधिवेशन, ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, अमेरिका में 13 से 17जुलाई तक आयोजित है। जिसमें शामिल होने के लिए जीएटी एरिया लीडर डॉ.क्षितिज शर्मा रवाना हुए। रवाना होने से पहले ताड़तला स्थित उनके आवास पर लायन्स सदस्य एकत्र होकर डॉ.क्षितिज शर्मा को माल्यार्पण कर बुके देकर उन्हें विदा किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि डॉ.क्षितिज के इण्टरनेशनल अधिवेशन अमेरिका जाना सभी लायन्स सदस्यों के लिए गर्व की बात है। आगे उन्होंने बताया कि अधिवेशन में सेवा परियोजनाओं, सामाजिक मुद्दों और संगठनात्मक लक्ष्यों पर चर्चा के अलावा सदस्यों के सर्वांगीण विकास और कार्यों की समीक्षा व आगे की रूपरेखा निर्धारित की जायेगी। जिसमे दुनिया भर के लायन्स सदस्य शामिल होगें। इस अवसर पर लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता, लायन्स क्षितिज अध्यक्ष अतुल सिंह, लायन्स पवन अध्यक्ष डॉ.सूरज जायसवाल, लायन्स गोमती अध्यक्ष डॉ.राजेश मौर्य, जोन चेयरमैन धीरज गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, सुरेन्द्र प्रधान, राम कुमार साहू, योगेश गुप्ता, दिनेश यादव सहित आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...
इन्टरनेशनल अधिवेशन में अमेरिका के लिये रवाना हुए डॉ.क्षितिज शर्मा

Previous article
Next article