- सीरिया में इरान समर्थित आतंकी समूहों पर सैन्य कार्रवाई
इजरायल हमास युद्ध के बीच अब ऐसा लग रहा है अमेरिकी भी इस युद्ध में कूद गया है. शुक्रवार सुबह अमेरिकी सेना ने सीरिया में इरान समर्थित आतंकी समूहों पर आत्म रक्षात्मक सैन्य कार्रवाई की. बीते दिनों इन समूहों ने सीरिया में अमेरिकी सैनिकों और मिलिट्री स्टेशनों पर कथित तौर पर हमला किया था. अमेरिकी सेना के सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई उनकी उसी उकसावे को ध्यान में रखकर की है.
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, अमेरिकी सेना ने सीरिया में दो मिलिशिया ठिकानों पर कार्रवाई की है, ये संगठन ईरान के इस्लामिक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) की मदद करते हैं. इन संगठनों ने अमेरिकी सेना सैनिकों पर बीते दिनों में कई असफल हमले किए हैं, इसलिए सेना ने उन पर यह कार्रवाई की है. रक्षा सचिव ने कहा, जब अमेरिकी सेना के ठिकानों पर ईरान समर्थित इन आतंकियों ने हमला किया तो हमले के दौरान शेल्टर लेते समय एक अमेरिकी ठेकेदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई, साथ ही इस हमले में 21 अमेरिकी सैनिक मामूली रूप से घायल हो गये थे हालांकि अभी वह वापस ड्यूटी पर लौट आए हैं.



