Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरइच्छापूर्ति शिव मंदिर पर भजन संध्या व महाप्रसाद का आयोजन

इच्छापूर्ति शिव मंदिर पर भजन संध्या व महाप्रसाद का आयोजन

  • आ जईहा इच्छा पूर्ति महादेव धाम, गीत की हुई शूटिंग

महराजगंज। इच्छा पूर्ति शिव मंदिर साईं धाम डेल्हुपुर में सावन के पहले सोमवार को भजन संध्या व महाप्रसाद का वितरण किया गया। भजन संध्या में पहुँचे अंतर्राष्ट्रीय जौनपुर की माटी के सुप्रसिद्ध गायक रवींद्र सिंह ज्योति, प्रिया सोनी, विवेक रागी, गीतकार मृत्युंजय सिंह सिप्पी व राणा सिंह सहित वादकों का स्वागत आयोजक टीम द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। गायक रवींद्र सिंह ज्योति ने शिव के मंदिर में हाजिरी लगाते हुए बसा-बसा भोले बाबा हमार नगरी से शुरू किया। चिरई रहती जे हम मयरिया, बैरी मिले है मैया लेकिन घाती यार न मिले, मयरिया कवने करनवा सहित शिव भजन देवी पचरा की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। गीतकार मृतुन्जय सिंह सिप्पी द्वारा लिखी भजन आ जईहा इच्छा पूर्ति महादेव धामÓ गीत की शूटिंग भी मंदिर परिसर में हुई। सुर संग्राम की फेम गायिका प्रिया सोनी ने सत्यम शिवम सुंदरम, ओम नमो शिवाय सहित सोहर,पचरा गायक अमित सागर ने गणेश वंदना बम बम बोल रहा है। काशी सहित गायक विवेक रागी ने हनुमान भजन सोहर आदि गानों पर महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम समापन के बाद आयोजक टीम के चन्दन तिवारी, अमरपाल तिवारी, धीरज मिश्रा, पप्पू यादव, रमाकान्त तिवारी, कृष्ण कुमार निगम, ओमप्रकाश सेठ, धीरज जायसवाल, रामपाल, नन्दलाल मोदनवाल, नितिन यादव ने सभी कलाकारों व आए हुए श्रोताओं का आभार प्रकट किया। पुजारी दयाशंकर तिवारी व शिवशंकर तिवारी द्वारा विधिविधान से पूजन अर्चन कर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

Share Now...