Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeखेलइंदौर में गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला?

इंदौर में गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज के दोनों मैच में पिच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर इंदौर की पिच का मिजाज कैसा है और इस पर गेंदबाजों को फायदा मिलेगा या फिर बल्लेबाज भी बढ़त में रहने वाले हैं।इंदौर के होलकर स्टेडियम को शुरू में तीसरे टेस्ट की मेजबानी के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन धर्मशाला में खराब परिस्थितियों ने मैच को यहां स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया। इस प्रतिष्ठित मैदान पर अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। इंदौर की पिच की बात करें तो यहां पर लाल मिट्टी मौजूद हैं जिसके चलते स्पिनरों को मदद है। हालांकि पिच पहले दो दिन तक बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल रहने की उम्मीद है ऐसे में यहां पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। इंदौर में पहली पारी में औसत स्कोर 353 रन है, जबकि चौथी पारी में औसत स्कोर केवल 153 रन है। यहां टॉस जीतकर कोई भी कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा।रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नरऔर पढ़िए –IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले पत्नी अथिया संग बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे KL Rahul.

Share Now...