अमेरिका के इंडियाना में एक 24 साल के भारतीय लड़के पर चाकू से हमला कर दिया, फिलहाल लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है. एनडब्ल्यूआईयू टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह इंडियाना के वालपराइसो शहर में एक सार्वजनिक जिम में 24 साल के हमलावर जॉर्डन एंड्राड ने वरुण की कनपटी में चाकू से वार कर दिया था, जिसकी अधिकारी अभी भी जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय लड़के पर हमले के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. हमलावर जॉर्डन एंड्राड पर घातक हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का आरोप लगा है. वरुण पर हमलावर ने चाकू से हमला किया था. जिस वजह से उसे गंभीर चोट लगी और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. उसे फोर्ट वेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक वरुण के बचने की संभावना शून्य से पांच प्रतिशत है. पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, हमलावर जॉर्डन एंड्राड ने कहा कि वह मसाज लेने के लिए गया था वहां उसने देखा कि एक आदमी थोड़ा अजीब बर्ताव कर रहा है, इस वजह से ही एंड्राड ने बचाव की नीयत से उसपर हमला किया. पुलिस ने कहा कि एंड्राड को उस आदमी (वरुण) से खतरा महसूस हुआ इसलिए उसने बचने के लिहाज से एक प्रतिक्रिया दी. पुलिस ने एंड्राड से पूछा कि तुमने चाकू का इस्तेमाल कैसे किया? एंड्राड ने बताया कि उसने बस चाकू पकड़ा और वरुण के आर-पार कर दिया. जब पुलिस ने पूछा की शरीर के किस अंग पर वार किया तो एंड्राड ने कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहता है. एंड्राड ने कहा कि उसने अपनी जेब से चाकू निकाला था जिसका इस्तेमाल वह मेनार्ड्स स्टोर में काम के दौरान बक्से खोलने के लिए करता था. एंड्राड को पोर्टर सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश जेफरी क्लिमर के सामने बुधवार को पेश होना है.