यहां इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बंपर पद पर नौकरियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये वैकेंसी बंगलुरू कॉम्पलेक्स के लिए हैं. बीईएल इंडिया की नवरत्न कंपनियों में से एक है और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 428 पद भरे जाएंगे. आवेदन कैसे करना है, लास्ट डेट क्या है, जानते हैं ऐसे ही जरूरी डिटेल. बीईएल के प्रोजेक्ट इंजीनियर या ट्रेनी इंजीनियर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 18 मई 2023 है. अंतिम तारीख निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है .
बीईइल में निकली वैकेंसी का डिटेल इस प्रकार है.
कुल पद – 428
प्रोजेक्ट इंजीनियर – I – 327 पद
ट्रेनी इंजीनियर – I – 101 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर पद का आगे विवरण इस प्रकार है.
इलेक्ट्रॉनिक्स – 164 पद
मैकेनिकल – 106 पद
कंप्यूटर साइंस – 47 पद
इलेक्ट्रिकल – 07 पद
केमिकल – 01 पद
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग – 02 पद
ट्रेनी इंजीनियर पद का विवरण इस प्रकार है.
इलेक्ट्रॉनिक्स – 100 पद
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग – 01 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई, बीटेक, बीएसससी (चार साल) की डिग्री ली हो. या इंजीनियरिंग से संबंधित कोई और कोर्स किया हो. इसके साथ ही कैंडिडेट के 55 प्रतिशत अंक होना भी जरूरी हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है प्रोजेक्ट इंजीनियर I पद के लिए आयु सीमा 32 साल और ट्रेनी इंजीनियर I पद के लिए आयु सीमा 28 साल तय की गई है. इन पद पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद इंटरव्यू आयोजित होंगे. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 40,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये तक है.