Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeखेलइंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए उपलब्ध होंगे रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए उपलब्ध होंगे रोहित शर्मा

टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर, गुरुवार को खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय खेमे से टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर आई थी. अभ्यास के दौरान रोहित की कलाई पर चोट लग गई थी. चोट लगने के बाद कप्तान कुछ देर के लिए नेट्स से बाहर चले गए थे. हालांकि, करीब 40 मिनट बाद वो नेट्स में वापस भी आ गए थे. लेकिन क्या वो इंग्लैंड के खिलाफ मैदान दिखाई देंगे या नहीं इस पर बड़ा अपडेट आया है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट में कहा गया, “रोहित शर्मा फिट हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे. उनकी चोट ज़्यादा गंभीर नहीं थी.” भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मौजूद रहेंगे. रोहित कप्तान के साथ-साथ टीम के मुख्य ओपनर भी हैं.

कैसे लगी थी चोट : रोहित नेट्स में तेज़ गेंदबाज़ी के लिए अभ्यास कर रहे थे. टीम के थ्रोडाउन एक्सपर्ट एस रधु उन्हें आर्मर से तेज़ गेंद फेंक रहे थे. इन्हीं में से एक तेज़ गेंद पर रोहित ने पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन वो नाकाम रहे और गेंद मिस होकर उनकी कलाई पर आ लगी.

अब कैसा रहा प्रदर्शन : इस टी20 विश्व कप रोहित शर्मा का बल्ला शांत दिखाई दिया है. उन्होंने पूरे वर्ल्ड की कुल 5 पारियों में 89 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम नीदरलैंड्स के खिलाफ एक अर्धशतक है. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 4, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 15, बांग्लादेश के खिलाफ 2 नीदरलैंड्स के खिलाफ 53 रन बनाए थे. रोहित शर्मा की खराब फॉर्म टीम को एक अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रही है.

Share Now...