Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनइंग्लिश विंग्लिश में चिक्की ने निभाया था श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी का...

इंग्लिश विंग्लिश में चिक्की ने निभाया था श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार

हिंदी के साथ आज के समय में इंग्लिश का इस्तेमाल होना आम बात हो गई है। हालांकि कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें आज भी अंग्रेजी बोलना, समझना या पढ़ना नहीं आता। इनमें कई हाउसवाइफ भी आती हैं। लेकिन कई बार लोग उनका मजाक उड़ाते दिखते हैं, जिनमें उनके परिवार के लोग भी शामिल होते हैं। ऐसी ही कहानी को बड़े पर्दे पर दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी ने साल-2012 में दिखाया था। फिल्म का नाम था इंग्लिश विंग्लिश, जिसमें हाउसवाइफ शशि को अग्रेजी समझ ना आने पर बच्चे और पति उसका मजाक उड़ाते हैं। इस आम कहानी ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि 10 करोड़ की फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली। आज फिल्म को 12 साल बीत चुके हैं। वहीं लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जबकि अन्य कास्ट पहले से काफी बदल चुके हैं। इन्हीं कास्ट में से हम श्रीदेवी की बेटी सपना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नविका कोटिया की बात करेंगे। नविका कोटिया 24 साल की हो चुकी हैं, जिन्होंने साल 2012 में श्रीदेवी के किरदार शशि की बेटी की भूमिका अदा की थी। नविका भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा गया है।

Share Now...