जौनपुर। मानसूनी सक्रियता के इस क्षेत्र में बंद होने से अब आसमान साफ हो चला है। विरल हो चुके बादलों के टुकड़े भी काफी ऊंचाई पर चले गये हैं। ऐसे में तीखी धूप व भीषण उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है।
बुधवार तक कहीं भी वर्षा नहीं हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक कोई गतिविधि नहीं है। मंगलवार को सुबह से ही तीखी धूप ने वातावरण में भीषण उमस भरी चिपचिजी गर्मी पैदा की। इससे लोग परेशान रहे। वहीं किसान भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। फीडरों से आ रही लो वोल्टेज के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। वर्तमान में किसानों की केवल आधी धान की रोपाई हो पाई है। बारिश न होने के कारण किसानों के पास सिंचाई का एकमात्र जरिया ट्यूबवेल है। लेकिन बिजली की अनियमित आपूर्ति से धान की नर्सरी खेतों में ही सूख रही है। ऐसे में किसनों सहित आम जन में बारसात को लेकर मायुसी छा गई है। वहीं जानकार यह उम्मीद जताये बैठे थे कि इस बार की बरसात काफी अच्छी होगी। लेकिन आसमान साफ होने से उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। हांलाकि अभी सावन माह चल ही रहा है, लेकिन अभी बरसात के दिन नहीं गये है।