- अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
- हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस ने लिया हिरासत में
जौनपुर धारा, खेतासराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में बीती रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। घायल युवक की शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गईं। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव निवासी धनबली 22 पुत्र राम शकल का थाना क्षेत्र के एक गांव की सजातीय युवती से काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इस संबंध से खुश नहीं थे। बीती रात जब दोनों थाना क्षेत्र के गांव में मिलने चले गए तो यह बात युवती के परिजनों को पता चली। मौके पर जाकर युवक धनबली की लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से बुरी तरह पिटाई कर अपने घर लेकर चले गए। युवती ने यह बात युवक के परिजनों को बताई तो उसके परिजन पुलिस को सूचना देते हुए युवती के घर पहुंचे। पुलिस मरणसन्न हो चुके युवक को रात में पीएचसी सोंधी ले गई जहां डाक्टर न होने पर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले गए जहां उपचार के दौरान धनबली की मौत हो गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चेचेरे भाई सरदार बिंद की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक युवक धनबली अविवाहित था तथा घर पर रहकर खेती का काम करता था। धनबली के पिता रामशकल की मौत पहले ही हो चुकी है तथा माता प्रमिला की मौत तीन वर्ष पहले हुई थी। इस बारे मे सीओ चोब सिंह ने बताया की लतीफपुर गांव में एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते पिटाई की गई थी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गईं है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।