जौनपुर धारा, जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड के सादीपुर गांव में शुक्रवार को पंचायत भवन में चौपाल के दौरान सेक्रेटरी को गांव के कुछ लोगों ने कमरे में बन्द कर बाहर से कुंडी लगा दी। सेक्रेटरी पर आवास सूची से नाम काटने का लोग आरोप लगा रहे थे। उक्त गांव में विभाग द्वारा चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम पंचायत भवन पर था। कार्यक्रम के दौरान सेक्रेटरी प्रमोद यादव कागजात पूर्ण कर रहे थे। गांव के कुछ लोगों ने उनसे आवास की सूची के लाभार्थियों का नाम पूछा। 29 लोगों की सूची में से सेक्रेटरी ने मात्र 12 लोगों का नाम पात्रता सूची में बताया। इस पर अन्य 17 लाभार्थी आक्रोशित गये। उन लोगों ने सेक्रेटरी पर गलत ढंग से नाम काटने का आरोप लगाया। दस मिनट तक काफी हो हल्ला होता रहा। उसके बाद सहायक विकास अधिकारी हेमंत श्रीवास्तव व अन्य ग्रामीणों ने लोगों को समझाकर बुझाकर शांत कराया। उसके बाद दरवाजा खोला गया। इस बारे में प्रमोद कुमार ने बताया कि मैंने जांच करने के बाद अपात्र लोगों का ही नाम काटा है। मेरा कोई भी किसी से निजी मामला नहीं है जो सही है वह मैंने किया। अपात्र लोग भी जबरदस्ती आवास लेना चाह रहे है मैंने वह नहीं किया इसी से लोग नाराज हो गए। उधर इस मामले पर एडीओ पंचायत हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
आवास सूची से नाम काटने पर ग्रामीणों ने सेक्रेटरी को कमरे में किया बन्द

Previous article
Next article