जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मटियारी ग्राम पंचायत के प्रधान को धमकी देने और अनावश्यक रूप से दबिश देने को मामले में आरोपी दरोगा सहित दो लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक ने हल्का दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। मटियारी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान लक्ष्मी शंकर यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत किया। कहा कि ग्राम पंचायत के बड़वारे स्थित चकमार्ग पर अवैध कब्जा था। उसे हटवाने के लिए शिकायत की गई थी। इसपर उच्चाधिकारियों ने आदेश दिया। उसी के तहत मेवालाल विश्वकर्मा ने अपनी बाउंड्री गिरवा दी, लेकिन मलबा नहीं हटवाया। बाद में प्रधान पर अनर्गल आरोप लगाए जाने लगे। इसी मामले में केराकत थाने में तैनात हल्का दरोगा रवींद्र यादव ने धमकी दी। फर्जी केस में फंसाने ओर पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी का आरोप है। प्रधान ने तहरीर में लिखा है कि दरोगा अनावश्यक रूप से परेशान करते रहे और घर पर दबिश भी दिए। बताया कि इस माले में पीड़ित ने हाईकोर्ट की भी शरण ली। इसी बीच मामला तूल पकड़ता देख केराकत पुलिस ने मेलावालाल निवासी बड़वारे और हल्का दरोगा रवींद्र नाथ यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, एसपी ने दरोगा को सेस्पेंड कर दिया। एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि शिकायत के आधार पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
आरोपी दरोगा सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज, दरोगा निलंबित

Previous article