Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरआरोपित के घर पर किया कुर्की की नोटिस चस्पा

आरोपित के घर पर किया कुर्की की नोटिस चस्पा

मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश की गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय के आदेश पर धारा 84के तहत कार्रवाई करते हुए पूरे गांव में डुगडगी पिटवाकर आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा किया। क्षेत्र के करनौली गांव निवासी आलोक मिश्रा पुत्र जोखूलाल मिश्रा के खिलाफ मार्च 2025 में थाने में मुकदमा होने के बाद से ही आरोपित आलोक मिश्रा फरार है। पुलिस ने हर संभावित स्थान पर दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हुआ। जिसके चलते जौनपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसके खिलाफ धारा-84 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद उनके आदेश पर मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह 11बजे बदमाश के गांव में पहुंचकर पूरे गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई और फिर उसके आस-पास व परिजनों की उपस्थिति में उसके घर पर कार्रवाई की नोटिस को चस्पा किया गया। पुलिस ने कहा कि यदि इसके बावजूद आरोपित कोर्ट में हाजिर या गिरफ्तार नहीं होता है तो घर की कुर्की कराई जाएगी। टीम में उपनिरीक्षक ज्योति प्रकाश चौबे, उपनिरीक्षक सुनील यादव, कांस्टेबल अमित कुमार सहित मयफोर्स शामिल रहे।

Share Now...