जौनपुर धारा, जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित कमासिन नरवापार गांव में विगत गुरुवार की सुबह आम तोड़ने को लेकर हुए खूनी संघर्ष के दौरान चाचा द्वारा धारदार हथियार से भतीजे की हत्या के आरोपित अभियुक्तों को शनिवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कमासिन नरवापार गांव में गुरुवार की सुबह 7 बजे आम तोड़ने के विवाद को लेकर चाचा भतीजे में खूनी संघर्ष हो गया था। दोनों पक्ष से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने के दौरान चाचा राजनाथ ने भतीजे गिरजा शंकर को धारदार बल्लम से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस दौरान इनके पक्ष के 36 वर्षीय रामजीत व 45 वर्षीय भाई रुद्र प्रताप भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें परिजनों के साथ मौके पर पहुंची डायल 112 व थानाध्यक्ष उपचार के लिए मछलीशहर ले गए थे जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान 38 वर्षीय गिरजा शंकर प्रजापति की मौत हो गई थी। पुलिस ने नामजद आरोपित राजनाथ, अमरनाथ पुत्रगण शोभनाथ, कृष्ण गोपाल, दिनेश कुमार पुत्रगण अमरनाथ प्रजापति को मुखबिर की सूचना पर शनिवार को अमाई गांव स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
आम तोड़ने के विवाद में हुई हत्या के चार अरोपी गये जेल

Previous article