खुटहन। समसुद्दीनपुर गांव के नरवारी मजरे में शुक्रवार सुबह गांव के ही एक युवक का शव संदिग्ध हाल में घर से सौ मीटर दूर आम की डाल से रस्सी के सहारे लटका मिला। शौच के लिए बाग की तरफ गए किसी व्यक्ति ने देखा तो मृतक के स्वजनों को सूचना दी। जिसके बाद स्वजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की।

गांव निवासी इम्तियाज के तीन पुत्र व दो पुत्रियों को मिलाकर कुल पांच संतानों में 18वर्षीय नदीम सबसे छोटा था। वह पढ़ाई-लिखाई छोड़कर पास के ही गौसपुर तिराहे पर एक सैलून में काम करता था। कथित रूप से इम्तियाज ने तीन दिनों पूर्व किसी बात को लेकर नदीम को काफी डांट-फटकार लगाई थी। नदीम तभी से नाराज था और घर नहीं जा रहा था। स्वजनों के अनुसार गुरुवार शाम वह पड़ोस में ही दिखा तो उसे घर चलने के लिए कहा गया तो उसने थोड़ी देर बाद आने की बात कही लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी आया नहीं। जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसकी फांसी लगा लेने की खबर मिली। गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
- मृतक के हाथ आगे की तरफ उसी की शर्ट से बंधे होने से घटना संदिग्ध जरूर प्रतीत हो रही है। किंतु बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए मौत के कारणों के विषय मे स्पष्ट रूप से कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।
- अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक सरपतहां