बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार आमिर खान लंबे अंतराल के बाद अपनी फिल्मों को रिलीज किए जाने के लिए मशहूर हैं। साल 2022 में पिछली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ के सीक्वल यानी ‘गजनी 2’ (उप्aरग्हग् 2) पर बड़ा हिंट मिला है। फिल्म गजनी 2 को लेकर सामने आई खबर से एक्टर के तमाम चाहने वाले फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। दरअसल, साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के पिता और प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आमिर खान हाल ही में साउथ स्टार्स नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘तंडेल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में अल्लू अरविंद भी नजर आए और उन्होंने गजनी 2 को लेकर बड़ी बात कही है। अल्लू अरविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे आपके (आमिर खान) साथ 1000 करोड़ रुपये की फिल्म बनानी चाहिए शायद गजनी 2।’ इस पर आमिर खान ने रिएक्शन देते हुए कहा, ‘गजनी 2 को लेकर इंटरनेट पर बहुत कुछ चल रहा है।’इसके बाद लोग कयासबाजी करने लगें कि फिल्म ‘गजनी 2’ बन सकती है। गौरतलब है कि अल्लू अरविन्द तमिल और हिंदी दोनों में फिल्म ‘गजनी 2’ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
आमिर खान की गजनी-2 पर मिला बड़ा हिंट
