जौनपुर धारा, जौनपुर। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में आबकारी निरीक्षक मछलीशहर इन्द्रजीत कुमार ने अपनी टीम के साथ बुधवार को मछलीशहर कस्बे में व मीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरवा, रामगढ़, जमुहर में स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों व बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि किसी प्रकार की मिलावटी शराब व अवैध शराब नहीं बिकना चाहिए तथा ओवर रेटिंग न की जाय, जो रेट निर्धारित है उसी रेट पर बिकना चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि निर्धारित समय पर ही दुकान खुलना चाहिए। निर्धारित समय के पहले दुकान खुली पायी जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया की बिक्री ई-पास मशीन द्वारा की जाय। उन्होंने लोगों से अपील की क्षेत्र में कहीं अवैध शराब बन रही हो या बिक रही हो तो तुरन्त मुझको या थाने पर सूचित करें। बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इस चेकिंग अभियान से दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
आबकारी निरीक्षक ने दुकानों का किया निरीक्षण

Previous article