Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरआपदा में अवसर की अलख जगाये बैठें है धन के लोभी

आपदा में अवसर की अलख जगाये बैठें है धन के लोभी

  • पेट्रोल पम्प पर 2000 की नोटों पर 15 सौ का ईंधन लेने की नोटिस चस्पा

जौनपुर धारा, जौनपुर। शुक्रवार शाम आरबीआई के 2,000 के नोट बैंकों को वापस किए जाने का सर्कुलर जारी होने से बाजारों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान लगातार आमजनों में अफवाहों का बाजार गर्म रहा। पहले तो हर कोई नोट बन्दी की सूचना से हैरान हुआ लेकिन धीरे-धीरे जानकारी के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली। पहले दिन हालत यह था कि दुकान पर 2,000 के नोटों के साथ लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। ऐसे में काफी दिनों बाद बाजारों में इतनी ज्यादा मात्रा में गुलाबी नोट देखने को मिली। नोट वापसी की खबर आते ही लोग सामान खरीदने के लिए दो हजार के नोट के साथ पहुंचने लगे हैं। वैसे तो सरकार ने 30 सितम्बर तक नोट को बदलने का सर्कुलर जारी किया है। इस दौरान नोट वापसी के लिये बैंकों, ज्वेलरी व इलेक्ट्रानिक के दुकानों, पेट्रोल पम्पों सहित अन्य संस्थानों पर 2000 के नोटो को बदलने व खरीदारी में उपयोग की प्रक्रिया तेज हो गई है। पहले दिन तो असमंजस में व्यापारियों ने नोटों को लेने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था। लेकिन बाद में ग्राहकों से पुष्टि कराकर 2000 के नोटो को लिया जा रहा है। ज्वैलरी की दुकानें और इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने वाली दुकानें, हालांकि, इस मुद्रा की अधिकांश निकासी कर रही हैं। इस बीच पिंक करेंसी की वापसी को लेकर मची हड़कंप का फायदा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को हो रहा है। पेट्रोल पंप मुद्रा स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन केवल तभी जब ग्राहकों का ईंधन बिल 1500 रुपये से अधिक हो। कुछ पेट्रोल पंपों ने इसको लेकर बोर्ड भी लगा दिए हैं। हालाकि बैंको में आसानी से गुलाबी नोटों को बदला जा रहा है। लेकिन आमजनों में इसकी जागरूकता न होने के का फायदा गलत अफवाह पैâलाकर धन के लोभ में बैठे लोग उठा रहें हैं। आपदा में अवसर ढूंढने वालों की कमी नहीं है। आलम यह है कि नोट बदलने को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है जबकि रिजर्व बैंक द्वारा साफ तौर पर घोषणा की गयी है की किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है दो हजार की नोट बदलने का समय पर्याप्त है। लेकिन बावजूद इसके कमीशन खोर इस विषय पर मौखिक रूप से गलत प्रचार व भ्रामक खबरे फैलाते हुए गलत तरीके से धन अर्जित करने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं इसमे पेट्रोल पंप वालों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। किस तरह ये पेट्रोल पंप संचालक उपभेक्ता को न केवल भड़का रहे हैं। बल्कि पम्प पर सीधे शब्दों में चस्पा कर रखा है की 1500 से 2000 का पेट्रोल या डीजल खरीदने पर ही दो हजार की नोट स्वीकार की जाएगी।

Share Now...