Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरआधी रात को मनबढो ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरा समेत...

आधी रात को मनबढो ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरा समेत नगदी उड़ाया

  • पीड़ित की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी

जौनपुर धारा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबर (कुतुपुर बाजार) में आधी रात को मनबढो ने एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सामान तोड़कर काउंटर से नगदी व अन्य सामग्री उठा ले गए। पीड़ित की तैहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार उर्दू बाजार मोहल्ला निवासी जयप्रकाश जायसवाल रोज की भांति शुक्रवार को रात 11:30बजे खानपुर(कुतुबपुर) में स्थित ग्रीन हंट रेस्टोरेंट 11:30बजे बंद करके अपने उर्दू बाजार घर चले आए। हालांकि रेस्टोरेंट के कर्मचारी सब वहीं पर सोए थे। शुक्रवार की रात को  तीन-चार की संख्या में मनबढ पहुंचे और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रेस्टोरेंट के दरवाजे शीशे तो डाले। इसके बाद सभी सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए, सीडीआर वाई-फाई तोड़ दिए। कुर्सी टेबल दरवाजे तोड़ दिए, पीछे सोये कर्मचारियों में रतजगा हो गई। वह डर वही दुबके रहे, उसके बाद मनबढो ने काउंटर को तोड़कर उसमें रखा दिनभर बिक्री का नगदी भी उठा ले गए। मामले की सूचना जब जयप्रकाश जयसवाल को मिली उन्होंने पहुंच कर हालात देखा। उसके बाद पुलिस को तोड़फोड़ व चोरी के सामानों के तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की छानबीन की। अगल-बगल के लगे सीसीटीवी कैमरा से मनबढो को चिन्हित करने में जुट गई। घटना को लेकर रेस्टोरेंट मालिक काफी दहशत में है। आसपास के लोगों ने बताया कि तोड़फोड़ की आवाज में जगाई तो हो गई लेकिन किसी को हिम्मत मौके पर जाने को नहीं हुई। वह करीब आधे घंटे तोड़फोड़ किए उसके बाद चले गए।

Share Now...