- न्याय पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में निकालेंगे आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा
शाकाहारी, सदाचारी व नशामुक्त होने के लिए करेंगे प्रेरित सिकरारा। बाबा जयगुरुदेव महराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महराज अपनी शाकाहार, सदाचार, मध्यनिषेध की बैचारिक यात्रा के साथ जिले में 122दिन तक सत्संग करेंगे। बीते रविवार को बढ़ौना में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव श्रीवास्तव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुजी का अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक सत्संग जनपद में वे 23को शाम को ही आ जाएंगे और बदलापुर में होने वाले गांव के निकट डेहुंणा गांव में विश्राम करेंगे। वहीं 24 जुलाई को बदलापुर के कुधुआ समीप प्राथमिक विद्यालय के पास बगीचे से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुजी के कार्यक्रम में जिले के हर पंचायत स्तर पर होगा। इस यात्रा का यही उद्देश्य है कि लोगों को नशे से दूर रहने के साथ शाकाहारी बनाने के साथ साथ एक अच्छे समाज की स्थापना करना है। पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, जिलामंत्री ऋषिकेश यादव, कोषाध्यक्ष डॉ.प्यारेलाल यादव, जिला प्रचार मंत्री डॉ.रामकिशोर मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष लालमणि मौर्य, राजमणि यादव, बालेंदु मिश्रा मौजूद थे।