जौनपुर धारा, जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने 29जनवरी को कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए से यह आदेश मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज में संगम तट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को जाने व आने वाली वाहनों की भारी तादात को देखते हुए दिया है। बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर आवागमन एवं यातायात के दृष्टिगत जिले के अंदर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा सभी बोर्डों के मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त पहली से आठवीं तक के विद्यालयों में जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र के आदेश पर अवकाश घोषित कर दिया है। जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा गया है।
― Advertisement ―
सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार
बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
आज बंद रहेंगे कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूल
