Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeउत्तर प्रदेशआज काशी आएंगे सीएम योगी

आज काशी आएंगे सीएम योगी

  • बलिया, चंदौली और गाजीपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, ये रहेगा शेड्यूल
 

प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदितेयनाथ आज यानि शुक्रवार को वाराणसी में रहेंगे। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा रविदास घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात जेटी का उद्घाटन और आठ जेटी का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ दोपहर दो बजे से दो दिवसीय पीएम गतिशक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन का आयोजन बड़ालापुर स्थिति दीनदयाल हस्तकला संकुल में होगा।

बलिया, चंदौली और गाजीपुर को मिलेगी बड़ी सौगात
वाराणसी से लेकर कोलकाता के बीच कुल 60 जेटी बनाए जाने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में सात जेटी तैयार हुए हैं, जिनमें वाराणसी के रविदास घाट, रामनगर, कैथी, चंदौली में बलुआ, गाजीपुर में कलेक्टर घाट, बलिया में उजियार घाट बरौली और शिवपुर शामिल हैं। उद्घाटन वाराणसी के रविदास घाट से आज सुबह 11 बजे होगा, जबकि इस मौके पर आठ जेटी का शिलान्यास भी किया जाना है। विशिष्ट अतिथियों के अलावा दो हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था रविदास घाट पर की जा रही है। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर दो बजे से पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम के माध्यम से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल देशों के अलावा कई राज्यों को भी जोड़ने की कोशिश होगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनेवाल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री श्रीपत नायक, कैबिनेट मंत्री महेंद्र पांडेय, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आदि शामिल होंगे।

Share Now...