जौनपुर धारा, जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित चौकीखुर्द गांव में रिहायशी छप्पर में आग लगने से हजार रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। चौकीखुर्द गांव निवासी खिलाड़ी गौतम के रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारण से गुरूवार को अपरान्ह आग लग गई। जब तक परिजन कुछ कर पाते छप्पर धू धूकर जलने लगा। पास पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की किन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली। ग्राम प्रधान अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा पीड़ित को राशन सामग्री और यथा सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
आग से हजारों का सामान जलकर खाक

Previous article