Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeखेलआग उगलती गेंद पर ‘चित’ हो गए सूर्यकुमार यादव

आग उगलती गेंद पर ‘चित’ हो गए सूर्यकुमार यादव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे ऑकलैंड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 207 रन बनाने हैं। टीम इंडिया के लिए टॉप-3 बल्लेबाजों ने अर्धशतकी पारियां खेली हैं। विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेलने आए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। वहीं इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्या का फ्लॉप रहे।

टी 20 विश्व कप और टी 20 सीरीज में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला पहले वनडे में खामोश नजर आया। उन्हें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज थ्दम्व्ग इीुल्ेदह ने ग्रुड लेंथ बॉल पर स्लिप में कैच कराया। न्यूजीलैंड की पाकी का 33वां ओवर लेकर आए इीुल्ेदह ने पहले तो ऋषभ पंत को बोल्ड किया, उसके बाद उसी ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्या का शिकार कर लिया। दरअसल 33वें ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्या ने गली में शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद जल्दी आ गई और बल्ले से लगकर सीधा स्लिप के हाथों में चली गई। फिल ऐलन ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। आउट होने के बाद सूर्या बेहद निराश नजर आए। कप्तान शिखर धवन ने 72, जबकि शुभमन गिल ने 50 रन का योगदान दिया। वहीं संजू सैमसन (36) और वॉशिंगटन सुंदर (37) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट निकाले। फिलहाल मैच जारी है।

Share Now...