Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeउत्तर प्रदेशआगरा में क्रिसमस का विरोध, बजरंग वाहिनी के लोगों ने सेंटा क्लॉस...

आगरा में क्रिसमस का विरोध, बजरंग वाहिनी के लोगों ने सेंटा क्लॉस के पुतला के साथ जमकर की नारेबाजी

आगरा. क्रिसमस पर्व के पावन दिन पर हिंदूवादी संगठन बजरंग वाहिनी की ओर से क्रिसमस पर्व का विरोध किया गया. आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने बजरंग वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में सेंटा क्लॉस का पुतला लेकर ‘सेंटा क्लॉस हाय हाय, सेंटा क्लॉज वापस जाओ, जय श्री राम जय हिंदू राष्ट्र’ के नारे लगाये. उन्होंने पुतला दहन करने की कोशिश की. जैसे ही हिंदूवादी संगठन बजरंग वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सेंटा क्लॉस के पुतले का दहन करने की कोशिश की, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया और इस बीच बजरंग वाहिनी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई. पुलिस ने संगठन के कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे बजरंग वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज्जू चौहान का कहना था कि क्रिसमस त्योहार पर सैंटा क्लॉस की आड़ में ईसाई समाज लगातार धर्मांतरण के प्रयास में जुटा हुआ है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा.

‘बच्चों को ईसाइयत की तरफ झुकाया जा रहा है’
बजरंग वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज्जू चौहान ने कहा कि आज स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को सेंटा क्लॉस बना कर ईसाइयत की ओर झुकाव करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सेंटा कोई उपहार देने नहीं आता है, उसका एक ही लक्ष्य रहता है केवल हिंदुओं का धर्मांतरण और जो बच्चे ऐसा नहीं करते हैं, उन्हें ईसाई मिशनरी अपने स्कूलों में सजा देते हैं. यह अब चलने वाला नहीं है. बजरंग वाहिनी इस सभ्यता का पुरजोर विरोध करता है. धर्मांतरण की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी. अगर इस पर रोक नहीं लगी, तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेंगे.

आगे भी जारी रहेगा विरोध
बजरंग वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह गिल ने कहा कि ईसाई मिशनरी जहां एक और बड़े-बड़े स्कूल चला रही है, वहीं कुछ हिंदुओं को अपनी तरफ करके छोटी-छोटी बस्तियों में जाकर यह जो हमारे हिंदू परिवारों को लालच देकर धर्मांतरण कराते हैं, उसके लिए भी संगठन की तरफ से टीम गठित की जाएगी. टीम द्वारा बस्तियों पर नजर रखी जाएगी कि ये लोग हिंदुओं का किस प्रकार से धर्मांतरण कराते हैं. अगर कोई भी ऐसा करता पाया जाता है, तो बजरंग वाहिनी सख्त कार्रवाई के लिए बाध्य होगा. भारत संतों का देश है, यहां पर सैंटा क्लॉस की कोई जरूरत नहीं है.

Share Now...