Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में गई जान

आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर कार और बाइक की टक्कर में 52वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडियार गांव...
Homeअपना जौनपुरआखिरकार गिर ही गया डीएम आवास के सामने का पोल

आखिरकार गिर ही गया डीएम आवास के सामने का पोल

  • अभी भी खस्ता हाल पड़े है नगर में सैकड़ों पोल
  • कहीं दूसरे पोल से बांधकर हो रही बिजली की आपूर्ति

जौनपुर। नगर के सबसे व्यस्थतम व वीआईपी इलाके में डीएम आवास व दीवानी कचहरी के पास सोमवार को बिजली का पोल टूटकर गिर ही गया। इसका अंदेशा जताते हुए जौनपुर धारा समाचार पत्र ने पहले की खबर प्रकाशित किया था। लेकिन अधिकारियों ने कोई सुधि नहीं लिया जिसका परिणाम साफ तौर पर देखा जा सकता है।

सोमवार को डीएम आवास व दीवानी कचहरी के समीप पोल टूटकर गिर गया। हांलाकि कि संयोग ही रहा कि इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। क्योंकि उस क्षेत्र में रोज हजारों लोगों का आवागमन होता है। ऐसा ये कोई एक मामला नहीं है, नगर में कई और क्षेत्र इसी तरह के हादसे को दावत दे रहें है। बिजली के पोल टेढ़े होने व पोल पर लगे तार ढीले होने से की समस्या बनी हुई है, जिससे किसी भी समय कोई हादसा हो सकता है। जो कभी भी तेज बारिश और आंधी के कारण टूट कर हादसे को दावत दे सकते हैं। शहर से लेकर गांव तक कहीं टेढ़े पोल से तार दौड़ाया गया है तो कहीं नंगे तार ही नीचे तक झूलते नजर आ रहे है। इससे पहले भी जौनपुर धारा समाचार पत्र ने डीएम आवास के बाहर लगे एक बिजली के खंभे की अवस्था के बारे में खबर प्रकाशित किया गया था। उस समय ही तेज आंधी और बारिश के कारण पोल गिरने का अंदेशा जताया गया था। लेकिन विभाग नहीं चेता, जिसका असर यह हुआ कि बीच सड़क पर ही पोल टूटकर गिर गया। बिजली विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि अभी से शहर में जर्जर पोल और तारों को चिन्हित कर दुरूस्त कराने में जुट जाये, ताकि आगे ऐसी और घटनाओं का सामना न करना पड़े।

  • उक्त पोल रात में आंधी और बारिश के कारण गिरा है। जिसे विभाग दुरूस्त करा रहा है। ऐसे और भी पोल को चिन्हित किया जा रहा है तथा उन्हे दुरूस्त कराया जायेगा। इससे पूर्व खबर प्रकाशित होने के बाद से अब तक ३८ खम्भों की व्यवस्था दुरूस्त की गई है।
  • सचिन कुमार सिन्हा
  • अधिसाशी अभियंता वि.वि.खण्ड तृतीय, जौनपुर
Share Now...