टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. सिराज टॉप 10 में इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड टॉप पर हैं. बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग पर नजर डालें तो इसमें बाबर आजम टॉप पर हैं. टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन पाकिस्तानी हैं. शुभमन गिल टॉप 5 में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. ऑलराउंडर की टॉप 10 की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन इस मामले में टॉप पर हैं.
आईसीसी वनडे रैंकिंग में जोश हेजलवुड बॉलर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. भारतीय गेंदबाज सिराज दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट चौथे नंबर पर हैं. जबकि मैट हेनरी पांचवें नंबर पर हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर हैं. वे टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं. इस मामले में बाबर आजम टॉप पर हैं. फखर जमान दूसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के वान डेर डूसेन चौथे नंबर पर हैं. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 7वें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा 9वें स्थान पर हैं.