Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनअस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे saif ali khan

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे saif ali khan

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को हमले के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब सैफ अली खान 5 दिन बाद डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे हैं। हमले के एक्टर का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सैफ अली खान का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि वह खुद से अपने घर में जाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके आसपास काफी सिक्योरिटी है। सैफ अली खान के अस्पताल से घर पहुंचने के बाद फैस काफी खुश हैं और उनका कहना है कि ‘टाइगर इज बैक’। सैफ अली खान पर बीते गुरुवार को सतगुरु शरण बिल्डिंग में चाकू से हमला कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनकी सर्जरी की गई थी। इस दौरान उनके शरीर से चाकू का टूटा हुआ टुकड़ा निकला था। अब सैफ अली खान पांच दिन के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। सैफ अली खान का जो वाीडियो सामने आया है, उसमें वो नीली पैंट, सफेट शर्ट और चश्मा पहने हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर काफी सुरक्षा के बीच नजर आए और उन्होंने पैपराजी का हाथ उठाकर अभिवादन किया। सैफ अली खान का वीडियो सामने आते ही फैंस ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया है।

Share Now...