Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार

बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
Homeअपना जौनपुरअव्यवस्थाओ के बीच शुरू हुई आईटीआई की परीक्षा

अव्यवस्थाओ के बीच शुरू हुई आईटीआई की परीक्षा

  • पीने के पानी के लिए परेशान रहे परीक्षार्थी,खराब हो गए कई सिस्टम
  • सुविधा शुल्क पर चहेतों को लगाए गए थे साल्वर

सोहन यादव

जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में अवस्थाओं के बीच आईटीआई की ऑनलाइन सीबीटी मोड की परीक्षाये अफरा-तफरी व दुर्व्यवस्थाओं के बीच शुरू हो गई। मौके पर कई सिस्टम जवाब दे गए थे और चहेतो को सुविधा शुल्क लेकर उन्हें साल्वर भी उपलब्ध कराने के आरोप परिक्षार्थियो ने लगाए। यहां तो सीसीटीवी कैमरा का भी मोड चेंज करने के मामले सामने आए हैं। जिले के 122आईटीआई कॉलेजो के परीक्षार्थियों का दो परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई सिद्दीकपुर में पहले केंद्र पर तीन पालियों में आईटीआई की सीबीटी मोड की परीक्षाएं सुबह 9बजे से शुरू हुई। इस दौरान बारिश में भीगकर काफी छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और परीक्षार्थियों की काफी संख्या देखकर आईटीआई परिसर का चेकिंग अभियान धरा का धरा रह गया। सभी परीक्षार्थी सारे नियम तोड़ते हुए अपने-अपने परीक्षा कक्ष व कम्प्यूटर सिस्टम पर पहुंच गए। परीक्षा शुरू होने से पहले कई लोगों को कहा गया कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रहे हैं कोई अनुचित साधन का प्रयोग ना करें। जो भी सुविधा शुल्क कॉलेज के माध्यम से दिए हैं उन्हें समय से परीक्षा सुविधा प्रदान की जाएंगी। कक्ष निरीक्षक के रूप में चहेतो के पीछे साल्वर खङे होकर उनके स्क्रीन पर सवाल के जवाब चलते फिरते बोले गये। हालांकि अफरा-तफरी और दुर्व्यवस्थाओं के बीच परीक्षाए शुरू हुई। पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके लिए परीक्षार्थी तड़पते रहे और निकाल कर सीधे दुकानों से पानी खरीद कर पिए। गंदगी भी केंद्र पर भरमार था, परीक्षार्थियों के लिए 200 से अधिक सिस्टम लगाए गए थे, कुछ सिस्टम रुक-रुक कर ट्रिप कर जा रहे थे। लेकिन एक्स्ट्रा सिस्टम न होने से परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जैसे-तैसे पहली दूसरी तीसरी पाली की परीक्षाएं संपन्न हुई। कई आईटीआई कॉलेजो से आए परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि यहां चहेतों के लिए अलग सुविधा दी जा रही हैं या जो कॉलेज छात्रों से पर पेपर के हिसाब से पैसा जमा कराया उन्हें भी सुविधा दी जा रही। जिन्होंने नहीं जमा कराया, उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है और उन्हें दूसरे सिस्टम पर बैठाया जा रहा है। हालांकि इस बारे में आईटीआई के जिम्मेदारों से पूछने पर वह जवाब देने से कतरा गए। परिसर में जगह न होने पर काफी छात्र बाहर ही खड़े भीगते रहे। वहीं दूसरे परीक्षा केंद्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  उसरहटा शाहगंज में भी व्यवस्थाओं की शिकायते सामने आई।

Share Now...