जौनपुर धारा, जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के बीरीबारी बाजार में राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा अवैध निर्माण कार्य रोकने के बावजूद दबंगों द्वारा एक वर्ग विशेष के व्यक्ति के दुकान में तोड़फोड़ कर अवैध निर्माण करने के दौरान रोकवाने गई पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया गया। वायरल वीडियो में मारपीट के आरोप को क्षेत्राधिकारी ने सिरे से खारिज कर दिया। बताया जाता है कि बीरीबारी बाजार में कलाम खान पुत्र अलाउद्दीन की दुकान है जिसमें वह अपना कारोबार लंबे समय से करता चला आ रहा है। उसी दुकान के एक हिस्से पर अपना दावा करने वाले जगजीवन सेठ व अन्य से विवाद चल रहा है। विवाद के कारण एक पखवाड़े पहले मुकदमा भी दर्ज हुआ था। विवाद के कारण राजस्व विभाग के निर्देश पर पुलिस ने दोनों पक्षों को निर्माण कार्य कराने से रोक दिया गया था। इसी बीच जगजीवन का पक्ष अवैध निर्माण कराने लगा तो सूचना पर पहुंची पतरही चौकी पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा कर आरोपियों को पकड़ लिया। इसी दौरान पुलिस पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए अवैध निर्माण करा रहे पक्ष ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही विभाग में खलबली मच गई। वायरल वीडियो के संबंध में क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि दो पक्षों जिसमें एक वर्ग विशेष का है जमीन संबंधी विवाद है। दोनों पक्षों को राजस्व विभाग के निर्देश पर निर्माण कार्य कराने से मना किया गया था लेकिन एक पक्ष द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसको रोकवाने पुलिस गई थी। मारपीट का आरोप निराधार है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
अवैध निर्माण रोकने गई पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल
