जौनपुर धारा,जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की। मानीकला हाल्ट के पास से एक अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा और जि़ंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।
प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सचिन हरिजन पुत्र मुन्ना राम निवासी मानीकला, थाना खेतासराय के रूप में हुई है। उसे मुखबिर की सूचना पर रात्रि 1:30बजे मानीकला हाल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जि़ंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी थाना खेतासराय में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2021 और 2025 के आर्म्स एक्ट व आपराधिक धाराएं शामिल हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल ईश्वर कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव शामिल रहे।